सीवान, दिसम्बर 29 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें एवरग्रीन पब्लिक स्कूल हथौड़ा, विज्डम पब्लिक स्कूल हथौड़ी और ब्राइट विज़न पब्लिक स्कूल टेडीघाट मड़कन के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। रविवार को हथौड़ा स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया और बड़े ही आत्मविश्वास के साथ क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए और अपनी प्रति है दिखाई। इसके आयोजक समीर सिद्दीकी ने बताया कि विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए इस तरह आयोजन बहुत ही लाभकारी होता है और उन्हें आगे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होती है। क्विज कंपटीशन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है जिस से पठन पाठन म...