उरई, दिसम्बर 4 -- उरई। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तर्क शक्ति, क्रिटिकल थिंकिंग, वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय गूढ़ा न्यामतपुर जालौन में किया गया। क्विज प्रतियोगिता में खुशी, नैंसी, अमित, मयंक और शिवम विजेता रहे। वहीं मांडवी, श्रद्धा, गौरव, रुद्र और अभिषेक मॉडल प्रस्तुत करने के लिए चयनित हुए। जालौन ब्लॉक के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय के विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चयनित जूनियर स्तर तक के सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह परीक्षा दो चरणों में हुई। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा से सर्वाधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले 25 परीक्षार्थी चयनित हुए। फिर पांच पांच बच्चों की पांच टीमों में विभाजि...