गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर। वन्य जीव सप्ताह के तहत स्नातकोत्तर प्राणि विज्ञान विभाग के जूलॉजिकल सोसायटी की ओर से क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को हुआ। डॉ. शशांक श्रीवास्तव एवं डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एमएससी प्राणि विज्ञान प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. अमित कुमार राय, डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. आरएन यादव ने निभाई। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. फणीन्द्र तिवारी ने तैयार की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशांक श्रीवास्तव ने किया। अंत में विभाग की प्रभारी डॉ. संगीता त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...