घाटशिला, नवम्बर 14 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला महाविद्यालय ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसका विषय था स्वतंत्रता आंदोलन और झारखंड। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के 17 समूह ने भाग लिया। प्रत्येक समूह में 4 विद्यार्थी थे। क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ पी के गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेना बहुत ही ज्ञानवर्धक है। ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रतिभागी बनना चाहिए। घाटशिला कॉलेज सभी विद्यार्थियों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर की भूमिका प्रो. इंदल पासवान ने निभाई, वहीं स्कोरर की भूमिका डॉ मो. सज्जाद, डॉ संजेश तिवारी, मल्लिका शर्मा, शर्मिष्ठा पात्रा ने निभाई। टाइम कीपर की भूमिका में प्र...