पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें इलमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जंतु विज्ञान विभाग के कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. बरखा ने की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. फ़ज़लुर रहमान मुख्य संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभागीय गतिविधियों, छात्र-कल्याण तथा स्थानीय जैव विविधता से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से पीलीभीत टाइगर रिज़र्व और स्थानीय वन्यजीव पर आधारित जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को क्षेत्र की प्रमुख प्रजातियों जैसे बाघ, तेंदुआ, दलदल हिरण, सांभर, जंगली बिल्ली, कछुए, मोर तथा स्थानीय पक्षियों के संरक्षण और पारिस्थितिकी महत्व के ब...