रांची, नवम्बर 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर अंजुमन इस्लामिया की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्विज, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने मौलाना आजाद की जीवनी और उनके कार्यों को याद किया। सभी प्रतिभागियों को अंजुमन की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र बाद में वितरित किए जाएंगे। अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ. तारिक हुसैन, उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, सदस्य मोहम्मद शहजाद बब्लू, शाहिद अख्तर टुकलू, वसीम अकरम, साजिद उमर, लतीफ आलम और मोहम्मद नजीब उपस्थित थे। मौलाना आजाद ने रांची में रखी थी मदरसा की नींव मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर, अंजुमन इस्लामिया द्वारा मेन रोड स्थित मदरसा इस्लामिया में कुरानखानी का आयोजन किया गया। बच्चों ने क...