भभुआ, जून 16 -- जिला पुलिस केंद्र परिसर में जवान ने आत्महत्या करने की कोशिश की सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर किया रेफर (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्विक रिस्पॉस टीम के एक जवान ने सोमवार की शाम 7:30 बजे जिला पुलिस केंद्र परिसर में खुद से एके- 47 से अपने सिर में गोली मार आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 26 वर्षीय अमलेश कुमार जमुई जिले का रहनेवाला है। उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिसकर्मी उसे लेकर एंबुलेंस से बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हो गए। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। इस संबंध में पूछने पर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि जवान अमलेश को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बन...