नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- share market news: क्विक कॉमर्स मार्केट विस्तार का फायदा इटरनल लिमिटेड और स्विगी लिमिटेड जैसी कंपनियों के शेयरों को मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने मंगलवार, 30 सितंबर को अपने नोट में इसका जिक्र भी किया है। ब्रोकरेज ने लिखा कि भारत का क्विक कॉमर्स सेक्टर अभी भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इनमें स्विगी और इटरनल सबसे बड़े लाभार्थी हैं। बता दें कि इटरनल को जोमैटो के नाम से भी जाना जाता रहा है।शेयर का टारगेट प्राइस यूबीएस ने इटरनल के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर Rs.400 कर दिया है, जो मौजूदा स्तरों से लगभग 22 फीसदी की बढ़त की संभावना दर्शाता है। वहीं स्विगी के लिए टारगेट प्राइस Rs.580 तय किया गया है, जो मौजूदा भाव से करीब 39 फीसदी ऊपर है। स्विगी के शेयर की वर्तमान कीमत 425 रुपये के स्तर पर है। वहीं, इट...