नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। देश में क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स कंपनियों का दायरा लगातार बढ़ने से देश के छोटे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। इनके विरोध में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 22 अप्रैल को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय सम्मेलन करेगा। 'क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स का क्रूर चेहरा विषय पर होने वाले इस सम्मेलन में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (ऐमरा) और ऑल इंडिया कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (एआईसीपीडीएफ) समेत देशभर के व्यापारिक नेता, नीति विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री और संबंधित हितधारक शामिल होंगे। डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के कारण पारंपरिक व्यापार प्रणाली पर मंडरा रहे गंभीर खतरों और अनैतिक व्यापारिक गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक...