नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर और विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने गुरुवार, 6 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में हुए दूसरे वनडे में शतक जड़ तबाही मचाई। रिटायरमेंट वापस लेने के बाद यह उनका मात्र दूसरा ही वनडे मैच था और उन्होंने इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड जीता। पाकिस्तान द्वारा मिले 270 रनों का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक ने अकेले ही 123 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर अफ्रीकी टीम ने मुकाबले को 40.1 ओवर में 8 विकेट रहते अपने नाम कर 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। क्विंटन डी कॉक के वनडे करियर का यह 22वां शतक है, इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। आईए एक नजर क्विंटन डी कॉक द्वारा तोड़े गए कुछ रिकॉर्ड्स पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका का पलटवार, पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर सीर...