नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक ने वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न मारने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के लिए लगातार खेलने से मानसिक रूप से काफी असर पड़ा और बहुत ज्यादा ट्रैवल ने उन्हें तोड़ दिया था। डिकॉक ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। साउथ अफ्रीका को सेफीफाइनल से बाहर होना पड़ा था। डिकॉक टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका की हार के बाद से टी20 इंटरनेशनल से भी दूर थे। हालांकि, उन्होंने T20I से संन्यास की घोषणा नहीं की। डिकॉक अब पाकिस्तान दौरे पर साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे और टी20 इंटरनशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे। सीमित ओवरों की सीरीज 28 अक्टूबर से शुरू होगी। डिकॉक ने संडे टाइम्स से कहा, "मैं उस समय काफी थक चुका था। मैं एक दशक से भ...