नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में दमदार शतक लगाया है। शुरुआती दो मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके डिकॉक ने विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मुकाबले में 80 गेंद में शतक पूरा किया। क्विंटन डिकॉक का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ सातवां शतक लगाया है। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ नौ बार 50 से अधिक स्कोर बनाया है और उसमें से सात बार उन्होंने इसे शतक में बदला है। इस बार भी तीसरे मैच के दौरान उन्होंने यही कारनामा दोहराया है। क्विंटन डिकॉक ने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था। उन्होंने 85 पारि...