नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली। डिकॉक ने पिछली पांच पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ चार बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें एक शतक भी शामिल है। क्विंटन डिकॉक फैसलाबाद में खेले गए मुकाबले के दौरान वनडे में 7000 रन भी पूरे किए। वह पारी के लिहाज से सबसे तेज सात हजार रन के आंकड़े को छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन और विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। क्विंटन डी कॉक ने अपनी 158वीं वनडे पारी में यह कीर्तिमान स्थापित किया। इस लिस्ट में अब केवल उनके हमवतन पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ही उनसे आगे हैं। हाशिम अमला ने यह रिकॉर्ड 150 पारियों में बनाया था। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 159 और भारत के पूर्व कप्तान...