नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि, करीब दो साल के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट को वापस ले लिया है। वे अब पाकिस्तान के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टी20 और वनडे टीम में चुन लिए गए हैं। रिटायरमेंट वापसी का फैसला क्विंटन डिकॉक ने क्यों किया? इसके कारणों का पता चल गया है, जिनमें एक मुद्दा पैसों का है, जबकि दूसरा मौके न मिल पाने का है। 32 वर्षीय क्विंटन डिकॉक 2021 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और इसके बाद से वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव थे, लेकिन भारत में खेले गए 2023 के वनडे विश्व कप के बाद उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप को भी अलविदा कह दिया था। वह दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलना चाहते थे और साउथ अफ्...