नई दिल्ली, जून 2 -- IPL 2025 के क्वालीफायर 2 को जीतकर फाइनल में प्रवेश करके पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जरूर जश्न में डूबे होंगे, लेकिन उनके होश तब ठिकाने लग गए होंगे, जब उनको ये पता लगा होगा कि कप्तान समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगा है। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दुख उस समय दोगुना हो गया होगा, जब उनको पता चला होगा कि कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों को सजा मिली है और उन पर मोटा जुर्माना लगाया गया है। दोनों टीमों ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। ये मैच बारिश से बाधित था, जो एक बजकर 41 मिनट पर खत्म हुआ। हालांकि, मैच लेट से भी शुरू हुआ था। दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने धीमी ओवर गति बनाए रखी। इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान और सभी ...