नई दिल्ली, जून 1 -- आईपीएल 2025 में रविवार को पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 मैच खेला जाएगा। पीबीकेएस और एमआई की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होगी। आज जो भी टीम जीतेगी, उसकी फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ंत होगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पीबीकेएस को क्वालीफायर-1 में आरसीबी से शिकस्त मिलने के बाद फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिला है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को हराकर क्वालीफायर-2 में सीट कंफर्म की। क्वालीफायर-2 जीतने के बाद कितनी टीम आईपीएल चैंपियन बनीं? अगर यह सवाल आपके जहन में भी है तो चलिए रिकॉर्ड जानते हैं, जिसे देखकर दिमाग चकरा जाएगा! दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में केवल दो टीमों को ही क्वालीफायर-2 जीतने के बाद ...