नई दिल्ली, मई 30 -- दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि 'बेहतरीन टीम मैन' विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि किंग कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में अपना पहला खिताब दिलाएंगे। पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था। आरसीबी ने बृहस्पतिवार को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर एक में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले गेंदबाजों ने पंजाब की पूरी टीम को 101 रन पर समेट दिया, फिर बल्लेबाजों ने 10 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मौजूदा सत्र में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल कोहली इस एकतरफा मैच में बल्ले से महज 12 रन ...