मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में खेली जा रही नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर चैंपियनशिप में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। यह प्रतियोगिता 10 से 17 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन क्लब के उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सचिव अमित सिंघल, बिलियर्ड सचिव संजय शर्मा ने प्रतियोगितात का शुभारंभ किया। शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में समीर सैफी ने शिवांक को 2-0 से हराया। इसके बाद समीर सैफी ने सलमान को 2-1 से, हमद ने सत्यम गर्ग को 2-0 से हराया। शिवांक ने फिरोज को 2-0 से हराया। दानिश ने करण को 2-0 से, खालिद ने हमद को 2-1 से, मनोज ने अदीब को 2-0 से, मनोज ने शिवम को 2-0 से, शहजाद ने अमन को 2-0 से, स्पर्श ने शहजाद 2-0 से, रजत को 2-0 से हराया। दानिश ने खालिद को 2-1 से, मोहित को 2-0 से हरायाय। मनोज स...