सासाराम, अप्रैल 13 -- सासाराम, एक संवाददाता। टग ऑफ बार एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आरा की आरवीएस पब्लिक स्कूल खेल मैदान पर पांचवीं सीनियर टग ऑफ वॉर राज्य प्रतियोगिता हो रही है। जिसमें रोहतास की टीम भी हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बताया जाता है कि रोहतास की टीम का मुकाबला क्वालीफाइंग राउंड की पुल बी में पटना, कैमूर,नवादा, और लखीसराय जिले की टीमों से होगी। जिसमें रोहतास की टीम ने अपना विजय अभियान की शुरुआत लखीसराय की टीम को पराजित कर की है। रोहतास जिला टग ऑफ वार के जिला सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पटना, रोहतास ,बक्सर, कैमूर, वैशाली, नवादा, औरंगाबाद ,पूर्वी चंपारण,गया,लखीसराय,मुजफ्फरपुर,अरवल ,बांका, मधुबनी, सारन, नवादा और भोजपुर की टीमें हिस्सा ले रही है।...