जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- ओडिशा के राउरकेला में क्यूसीएफआई की ओर से आयोजित दो दिवसीय (20-21 सितंबर) क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर की दो टीमों को स्वर्ण पदक मिला है। राउरकेला चैप्टर की ओर से आयोजित क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में कुल 225 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें टाटा पावर की दोनों टीम दिव्यम और ज्योति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए। दोनों टीमों ने अपनी इस सफलता का श्रेय जोजोबेड़ा इकाई के चीफ वासुदेव हांसदा, ऑपरेशन हेड कुंदन कुमार एवं क्यूसी को-ऑर्डिनेटर मोहित गुप्ता को दिया है। दिव्यम टीम में सुरेश सिंह, प्रभास झा, संजीव चौधरी, संजय लाल, आनंद बाखला शामिल जबकि फैसिलिटेटर महेंद्र मुर्मू हैं। ज्योति टीम में अजय मिश्रा, देव शंकर तिवारी, आशीष राय, अशोक वर्मा और मनोज कुमार हैं। इस टीम के फैसिलिटेटर ...