बोकारो, जुलाई 13 -- मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में बीएसएल के क्वालिटी सर्कल टीम के आईसीक्यूसीसी, एनसीक्यूसी और 5 एस के विजेताओं के लिए शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, सुरेश रंगानी, राजश्री बनर्जी, विकास मनवती, सीआर मिश्रा,अनीष सेनगुप्ता, बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय के साथ मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी, क्वालिटी सर्कल टीम के और 5एस के विजेता व कर्मचारी उपस्थित थे। सम्मान समारोह में बीएसएल के डीएनडब्लू विभाग की टीम जिसने श्रीलंका में व एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग की टीम जिसने चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मलेन में स्वर्ण पदक जीता था, उसे सम्मानित किया गया।...