झांसी, अप्रैल 23 -- झांसी,संवाददाता। 15वें वित्त आयोग की धनराशि से होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर नगर निगम जनकार्य विभाग द्वारा 23 अप्रैल को मांगे गए टेण्डर की तिथि फिलहाल 10 दिन के लिए नगर आयुक्त ने बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है। नगर निगम जन कार्य विभाग ने 2 अप्रैल को करीब 27 कामों के लिए टेण्डर मांगे थे। लेकिन टेण्डर मांगने के दौरान जनकार्य विभाग ने इसमें संशोधन कर 19 अप्रैल को क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 9001:2015 का प्रमाण पत्र संलग्न करने की नई शर्त को जोड़कर ठेकेदारों को मुश्किले बढ़ा दी। नगर आयुक्त सत्यप्रकाश तक पूरा मामला पहुंचने के बाद उन्होंने टैण्डर डालने की तिथि को 10 दिन आगे बढ़ा दिया है, जिससे ठेकेदार उक्त शर्त को पूरा कर सके। नगर निगम की 15वें वित्त आयोग की बैठक होने के बाद जनकार्य विभाग ने विकास की गति से अधिक तेजी से प...