अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को क्वार्सी बाईपास से लेकर महेशपुर तक निरीक्षण किया। इस दौरान क्वार्सी बाईपास से महेशपुर तक सफाई व्यवस्था ध्वस्त मिली। सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारी भी नदारद मिले। नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक किया, जिसमें कर्मचारी मौके पर नहीं मिले। सफाई इंस्पेक्टर को 48 घंटे में सड़क चमकाने का अल्टीमेटम दिया। गैरहाजिर सुपरवाइजर को मूल पद पर भेजते हुए स्वच्छता सुपरवाइजर व सफाई कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान देखा कि प्रमुख मार्ग पर जगह-जगह कूड़ा एकत्रित था। सफाई कर्मचारी नियमित वर्दी में उपस्थित नहीं थे और कई क्षेत्रों में घर-घर से कचरा संग्रहण नहीं किया जा रहा था। नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने स्वच्छता...