अलीगढ़, फरवरी 24 -- फोटो... -तालानगरी में 132 केवी बिजली घर को लेकर जमीन चिन्हित करने को दिए निर्देश -डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में उद्योग बन्धु की बैठक हुई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जलिा उद्योग बंधु की बैठक हुई, जिसमें डीएम संजीव रंजन ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना। अफसरों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं के प्रति गंभीर बनें और तय समय में जवाब दें। डीएम ने कहा कि नई इकाईयों की स्थापना एवं संचालित इकाईयों के विस्तारीकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत उद्यमियों का आवेदन कराएं ताकि उनको लाभ मिल सके। क्वार्सी चौराहे से तालानगरी तक रोड साइड स्ट्रीट लाइट के सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है। अभी तक एडीए ने डिवाइडर बना दिए हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। तालानगरी...