अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सचल दल की टीम ने शनिवार को जयगंज व क्वार्सी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दोनों स्थानों पर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। तख्त, गैस सिलेंडर समेत सामान जब्त कर लिए। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। क्वार्सी पर फ्लाई ओवर का निर्माण चल रहा है। यहां पर दोनों साइड में अतिक्रमण व दुकानें लगी होने के कारण काम प्रभावित हो रहा था। सेतु निगम ने पुलिस प्रशासन को दुर्घटना की आशंका जाहिर करते हुए अतिक्रमण हटाने को पत्र लिखा था। इसके बाद शनिवार को जयगंज व क्वार्सी चौराहे के चारों ओर अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...