अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. छह माह पहले सड़क बनाने का नगर निगम ने किया था वादा अब तक सड़क बनाने की शुरूआत नहीं, बारिश में श्रीनगर कालोनी में दलदल मौके पर पहुंचे पार्षद का लोगों ने किया घेराव, पार्षद बोले प्रस्ताव दिया है अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता क्वार्सी के श्रीनगर कालोनी में रविवार को बारिश के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब छह माह बाद भी सड़क नहीं बनने पर क्षेत्रीय लोगों ने रविवार पार्षद का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। कहा कि नगर निगम ने भरोसा दिया था कि दो से तीन माह में सड़क बन जाएगी। लेकिन बारिश में अब जलभराव के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। क्वार्सी के श्रीनगर कालोनी में सड़क कच्ची है। यह क्षेत्र नगर निगम में पहली बार शामिल हुआ है। छह माह पहले श्रीनगर के लोगों ने नगर निगम सेवाभवन में प्रदर्शन किया था। उस दौरान नगर निगम निर्माण विभाग ...