अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पदाधिकारी 21 अगस्त को तालानगरी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगे। क्वार्सी स्थित सपा कार्यालय पर सपाई एकत्रित होंगे। यहां से जुलूस की सकल में तालानगरी कूच करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ बिंदुओं समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट कर अपना ज्ञापन देगा। सुबह 10.30 बजे सपाई तालानगरी के लिए कूच करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अर्जुन ठाकुर पूर्व जिला उपाध्यक्ष, रंजीत चौधरी जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, राकेश यादव महानगर उपाध्यक्ष, प्रभात सविता,रहीस गाज़ी, सुनीता यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा, आमिर आबिद महानगर अध्यक्ष युवजन सभा, आरती सिंह महानगर अध्यक्ष महिला सभा, मोहसिन मेवाती, महानगर अध्यक्ष छात्र सभा, तरुण वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, इरफान खान प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड, ...