अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिले में संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम संजीव रंजन ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को प्राथमिकता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए। नगर क्षेत्र की जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीएनडीएस जल निगम द्वारा कराए जा रहे 6 निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। वहीं पर्यटन विभाग के 8 निर्माण कार्यों को गति देने के लिए यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन को भी कड़े निर्देश दिए गए। मथुरा रोड पर निर्माणाधीन होमगार्ड्स कार्यालय को मई 2026 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। आरएमपीएसयू भवन के संबंध में अधिशासी अभियंता, लोनिवि निर्माण ...