पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में चल रहे राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट के सातवें दिन सोमवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। गोरखपुर, आजमगढ़, कानपुर की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला क्वार्टर फाइनल मैच मेरठ मंडल और गोरखपुर मंडल की टीम के बीच हुआ, जिसमें गोरखपुर मंडल की टीम 2-0 से विजेता रही। दूसरा मैच देवीपाटन मंडल और आजमगढ़ मंडल टीम के बीच हुआ। ट्राई ब्रेकर में आजमगढ़ मंडल की टीम 3-2 से विजयी रही। कानपुर और आगरा का मैच 2-2 से ड्रा रहा। ट्राई बेकर में कानपुर की टीम 5-4 से जीत गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और डीआईओएस राजीव ...