वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दसवां लीग मैच रविवार को विद्युत लोको शेड और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के बीच खेला गया। इसमें आरपीएफ ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विद्युत लोको शेड ने टॉस जीतकर आरपीएफ को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आरपीएफ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत लोको शेड की पूरी टीम 105 रन पर आउट हो गई। आरपीएफ ने 89 रन से मैच जीत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आरपीएफ के संतोष यादव को 16 बाल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाने और तीन ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लेने पर मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेल...