गंगापार, दिसम्बर 17 -- क्षेत्र के मई देवकली स्थित सैनिक पीजी के परिसर में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशन में 15 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का पांचवां दिन अत्यंत प्रेरक, अनुशासित एवं ज्ञानवर्धक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दिवस की प्रमुख गतिविधि के रूप में राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन एवं जीवन-रक्षा के विविध तरीकों का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गईं। कैडेट्स को आपदाओं की प्रकृति, प्रभाव तथा उनसे निपटने की व्यवहारिक रणनीतियों की स्पष्ट समझ प्राप्त हुई। शिविर निरीक्षण के दौरान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल बीपी द्विव...