सहारनपुर, अगस्त 12 -- कलसिया रोड वार्ड 36 स्थित 150 क्वार्टरों के मामले में स्थानीय पार्षद डॉ. एहतेशाम और सपा पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों का पक्ष रखा। वर्ष 1960 में नगर निगम ने डेढ़ सौ परिवारों को किस्तों पर क्वार्टर आवंटित किए थे, जिनकी राशि पूरी चुकाने के साथ निवासी नियमित टैक्स भी दे रहे हैं। बावजूद इसके, दो माह से उन्हें क्वार्टर खाली करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं। पार्षदों ने दस्तावेजों सहित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई रोकने की मांग की। नगर आयुक्त ने जांच के बाद निर्णय का आश्वासन दिया। डॉ. एहतेशाम ने कहा कि निगम को इन्हें हटाने का कोई अधिकार नहीं है, वहीं अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने इसे बदनीयती करार देते हुए लड़ाई जारी रखने की बात कही। इस मौके पर कई पार्षदों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उ...