बोकारो, मई 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आवास बचाओ संघर्ष समिति की ओर से रविवार को सेक्टर 12 बी में बैठक हुई। इस दौरान बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सेक्टर 12 के 161 ब्लॉक के क्वार्टर को क्षतिग्रस्त कर तोड़े जाने के निर्णय का विरोध किया गया। मनोज सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी लिस्ट के अनुसार जो वर्षों से इन क्वार्टरों में रह रहे हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जिसको ध्यान में रखते हुए सेल प्रबंधन को अपने इस निर्णय को वापस लेना होगा। उन्होंने बताया कि धनबाद के सांसद ढुलू महतो इस लड़ाई में सभी के साथ हैं। मौके पर सुदामा यादव, यमुना राम, पप्पू यादव, नीरज सिंह, मुकेश सिंह, डीएन सिंह, लक्ष्मी देवी, पम्मी कुमारी, नीलम सिंह, सविता शर्मा, जरपसा शहनाज़ आदि उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...