कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। आगरा में 13 से 16 फरवरी के बीच प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका बास्केटबाल प्रतियोगिता चल रही है। इसमें कानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैच में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। पहले मैच में कानपुर टीम ने रोमांचक मुकाबले में अलीगढ़ को 10-8 से पराजित किया। जीत में सबसे अधिक मीनाक्षी ने चार अंक किए। दूसरे मैच में कानपुर टीम ने मिर्जापुर को 18-3 से पराजित किया। जीत में श्रेया ने आठ अंक किए। टीम की कोच निशा सिंह ने बताया कि शनिवार को क्वार्टरफाइनल मैच में कानपुर का मुकाबला बरेली से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...