रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फिलहाल क्वारेंटाइन बैरक में रखा गया है। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि जेल नियमों के अनुसार दोनों को 10 दिन क्वारेंटाइन बैरक में एक साथ रखा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें कोई अलग बैरक दी जाएगी। उन्होंने साफ किया कि जेल शिफ्टिंग के संबंध में फिलहाल कोई आदेश नहीं आया है। दो पैनकार्ड के मामले में अदालत ने आजम और अब्दुल्ला दोनों को सात साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के आदेशानुसार जेल में बिताई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी और सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। -संदीप सक्सेना, एडीजीसी अखिलेश यादव का तंज, सोशल मीडिया पर वायरल रामपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खां और अब्दुल्ला आजम को सजा सुनाए जाने के बाद तंज कसते हुए सोशल...