अल्मोड़ा, मई 14 -- अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर परेशानी का सबब बनी क्वारब को लेकर बुधवार को कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता की। शासन-प्रशासन पर क्वारब समस्या को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। कहा कि क्वारब समस्या से एक तरफ अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ की जनता परेशान है। कारोबारियों का व्यापार चौपट हो गया है। पर्यटन कारोबार 25 फीसदी रह गया है। वहीं, दूसरी ओर जिम्मेदार कभी पहाड़ी की जांच पूरी करने तो कभी ट्रीटमेंट के लिए बजट स्वीकृत होने की बात कहकर जनता को गुमराह करने में जुटे हुए हैं। कहना था कि मानसून सिर पर है। बारिश के दौरान कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस विकल्प नहीं निकाला गया है। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 22 मई को डीएम कार्यालय का घेराव करेगी। प्रेस वार्ता में जि...