अल्मोड़ा, जुलाई 21 -- क्वारब में बारिश के कारण लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। सोमवार को भी अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा। खतरे के बीच सड़क पर वाहनों की आवाजाही हुई। क्वारब सड़क की हालत पहले से ही बदहाल बनी हुई है। लोग पहले से ही समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, अब मानसून सीजन में बारिश से स्थिति और खराब हो गई है। साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। रविवार शाम सड़क का एक हिस्सा दरकने से यातायात ठप हो गया था। वहीं, सोमवार को भी दिन भर सड़क पर पहाड़ी से रुक-रुक कर मलबा गिरता रहा। खतरे के बीच एनएच पर आवाजाही हुई। समय-समय पर आवाजाही बाधित होने से यात्री परेशान रहे। आवाजाही शुरू होने के बाद भी जाम की दिक्कतों से यात्री जूझे। क्वारब पर दिन भर वाहन रैंगते नजर आए। वहीं, क्वारब में खतरा बढ़ने से अब लोग वैकल्पिक मार्गों ...