अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। बारिश के कारण क्वारब सड़क पर दिक्कतें बढ़ गई हैं। झमाझम बारिश से सड़क कीचड़ में सन गई। इस कारण लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। रुक-रुक कर सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो सकी। एक समय में एक ओर से वाहन छोड़े जाने से यात्रियों को लंबा समय बिताना पड़ा। लंबे समय से बदहाल अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच का अब तक स्थाई समाधान नहीं निकल सका है। इस कारण पहाड़ के लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इस कारण लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। बारिश के कारण क्वारब के पास सड़क कीचड़ से सन गई। इससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...