अल्मोड़ा, जुलाई 23 -- बारिश के कारण क्वारब की पहाड़ी लगातार दरक रही है। बुधवार को भी पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी रहा। खतरे के बीच यात्रियों ने एनएच पर आवाजाही की। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर स्थित क्वारब की पहाड़ी लंबे समय से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है। मानसून सीजन में बारिश बढ़ने से स्थिति और खराब हो गई है। बारिश के कारण क्वारब की पहाड़ी पहले से भी अधिक दरकने लगी है। बुधवार को भी क्वारब की पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरते रहे। इससे आवाजाही बाधित हुई। समय-समय पर सड़क बाधित होने से यात्री परेशान रहे। आवाजाही शुरू होने के बाद भी जाम की दिक्कतों से यात्री जूझे। मलबा हटाने के बाद भी लोगों को खतरे के बीच गुजरना पड़ा। वहीं, क्वारब में खतरा बढ़ने से अब लोग वैकल्प...