अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। क्वारब पहाड़ी से शुक्रवार को भी रुक-रुक कर मलबा गिरता रहा। आवाजाही बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर एनएच पर वाहन रैंगते नजर आए।मानसून सीजन में अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर स्थित क्वारब की पहाड़ी की बदहाली के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। पहाड़ी से आए दिन मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। इससे एनएच पर यातायात बाधित हो रहा है। गुरुवार को भी दिन में कई बार पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरे। इससे सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...