नैनीताल, जुलाई 10 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे में क्वारब के पास अतिसंवेदनशील पहाड़ी से बारिश के दौरान गुरुवार को मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरे। जिससे हाईवे पर करीब आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा। सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुई तेज बारिश के बाद पहाड़ी से अचानक मलबा और पत्थर गिरने लगे। जिसमें राजमार्ग में लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी। हल्द्वानी और अल्मोड़ा की ओर आनेजाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद जेसीबी से मलबे को हटाकर यातायात सुचारू कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...