अल्मोड़ा, जून 23 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। पहले से मुसीबत बना अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच बारिश के बाद और खतरनाक साबित हो रहा है। सोमवार को हुई बारिश के बाद क्वारब के पास एनएच कीचड़ से पट गया। इससे वाहनों की रफ्तार थम गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को क्वारब वाले हिस्से से वाहन निकालने में घंटों समय लगा। सोमवार सुबह नगर सहित आसपास के हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के कारण क्वारब के पास मलबे से पटी सड़क पर कीचड़ की गाद जमा हो गई। इससे यहां से वाहनों का आगे निकलना कठिन हो गया। एहतियातन प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही में रोक लगा दी। कुछ ही देर में दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एनएच पर फंसे विनोद बिष्ट, किशोर पाण्डे, अरविंद बिष्ट ने बताया कि प्रशासन ने एक बार में एक ही तरफ से वाहनों क...