अल्मोड़ा, मई 3 -- अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर स्थित क्वारब की पहाड़ी के दरकने से शनिवार को एक घंटे से भी अधिक समय तक आवाजाही ठप रही। एनएच पर आवाजाही बाधित होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्वारब की दरकती पहाड़ी लोगों के लिए लंबे समय से मुसीबत का सबब बनी हुई है। समय-समय पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण आए दिन अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आवाजाही बाधित हो रही है। शनिवार को भी क्वारब की पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क पर आ गया। इससे एक घंटे से भी अधिक समय तक अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर यातायात ठप रहा। इससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गईं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा व अन्य जगहों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आवाजाही ठप होने से एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक घंटे बाद जाकर जेसीबी की मदद से सड़क प...