अल्मोड़ा, मई 10 -- सेवानिवृत्त केंद्रीय कम्रचारी कल्याण समिति की शनिवार को बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। क्वारब की पहाड़ी के स्थाई समाधान, स्वच्छ पेयजल आदि की मांग की। शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि लंबे समय बाद भी क्वारब की पहाड़ी की समस्या का निदान नहीं हो सका है। कहा कि कई जगहों पर पानी की लाइनें नालियों से होकर गुजरने से लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने क्वारब पहाड़ी का स्थाई समाधान, बंद पड़े कलमठ खोलने, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, नालियों में बिछी पाइपलाइनों को हटाने आदि की मांग की। साथ ही पहलगाम हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की। डॉ. हेमंत पांडे के नए सदस्य के रूप से सम्मिलित होने पर उनका स्वागत किया। इसके अलावा समिति के सदस्य किशोर लाल क...