पिथौरागढ़, दिसम्बर 8 -- धारी-क्वारबन-बेलतड़ी अधूरी सड़क का निर्माण कार्य को ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी तंत्र लंबे अरसे बाद भी क्वारबन मोटर पुल का निर्माण नहीं कर सका है। जिसका खामियाजा सैकड़ों ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। इधर विधायक मयूख महर ने भी ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देते हुए धरना दिया। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में ग्राम प्रधान राजकुमार के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि बड़ाबे से क्वारबन होते हुए बेलतड़ी तक सड़क कटिंग का काम हो चुकी है, लेकिन क्वारबन-बेलतड़ी के बीच मोटर पुल निर्माण न होने से ग्रामीणों को वर्तमान...