विकासनगर, सितम्बर 8 -- वर्षों से निर्माण की बाट जोह रहे क्वारना-मंगरोली मोटर मार्ग का निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी देहरादून को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि मंगरोली-क्वारना मोटर मार्ग का निर्माण न होने के कारण दोनों गांव के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्वारना से मंगरोली की दूरी तीन किलोमीटर है। चकराता से मंगरोली व कोरूवा से क्वारना दोनों जगह तक मोटर मार्ग का निर्माण हो गया है। इस तीन किलोमीटर के हिस्से का निर्माण न होने से यह दोनों गांव आपस में नहीं जुड़ पा रहे हैं। इससे इन दोनों गांव के लोगों को मुख्य मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्व में भी ग्रामीण कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। अ...