चम्पावत, जून 7 -- ग्रामीणों ने क्वारकोली-पाड़ासौंसेरा सड़क की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र सड़क ठीक करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को अधिवक्ता लोकमान अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने उन्होंने कहा कि क्वांरकोली-पाड़ासौंसेरा सड़क बुरे हाल में पहुंच गई है। कहा कि इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। सड़क में गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सड़क रावल गांव, सूराकोट, पाड़ासौंसेरा, झिरकुनी, छुलापें आदि गांवों को जोड़ती है। सड़क की बदहाली के कारण न केवल स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी बाधा बन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार शासन-प्रशासन से मांग उठाने के बावजूद कोई कार...