चम्पावत, दिसम्बर 16 -- लोहाघाट। बाराकोट के क्वारकोली-पड़ासोंसेरा सड़क बदहाल हो गई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सड़क में डामर करने की मांग की है। युवा अधिवक्ता लोकमान सिंह अधिकारी ने बताया कि 15 किमी लंब क्वारकोली-पड़ासौंसेरा सड़क की बदहाली से रावलगांव, सूराकोट, पड़सोंसेरा, झिरकुनी, छुलापें आदि गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही जोखिम भरी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...