विकासनगर, जुलाई 12 -- राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में विद्यालय के वोटर साक्षरता क्लब की ओर से शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य ने मतदाताओं को जागरूक रहने और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही आसपास के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदान से अपने योग्य एवं सशक्त उम्मीदवार को चयनित कर क्षेत्र के विकास की राह प्रगाढ़ करनी चाहिए। हमें हमारे लोकतंत्र पर, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर, हमारे संविधान नि...