विकासनगर, अप्रैल 17 -- जौनसार बावर में फूलियात पर्व से शुरू हुए पारंपरिक बिस्सू मेले के तहत गुरुवार को क्वानू में मेला आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद बुरांश के फूलों से मंदिर और घरों की देहरी सजाई। इसके बाद सभी ग्रामीण ठोऊड़ा नृत्य करते हुए मेला स्थल पर पहुंचे। एक सप्ताह से मनाए जा रहे बिस्सू पर्व को लेकर जौनसार बावर में काफी उत्साह देखने को मिला। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण भी बड़ी संख्या में बिस्सू मनाने अपने गांवों की ओर लौटे। क्वानू बिस्सू मेले में जौनसार बावर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश से भी लोग शामिल हुए। मेले में शामिल हुए महिला पुरुषों ने पारंपारिक नृत्य कर बिस्सू पर्व की खुशियां मनाईं। साथ ही क्षेत्र के लोहारी, सुनौडा, मठियाना गांव के साथ हिमाचल से आए लोगों ने क्वानू बिस्सू मेले में ठोऊड़ा नृत्य का प...